खेल

FIFA WC: मराकश (मोरक्को) ने बनाया इतिहास, पहली बार विश्व कप के Q-F में

स्पोर्ट्स डेस्क
मराकश यानि मोरक्को ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 6 दिसंबरको एजुकेशन स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया की 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने 7 वें नंबर की टीम स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से पराजित किया. दोनों टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय तक 0-0 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. मोरक्को की जीत के हीरो निश्चित तौर पर गोलकीपर यासिन बोनो रहे जिन्होंने स्पेन को शूटआउट में एक भी गोल नहीं करने दिया और कुल तीन स्पॉट किक्स का बचाव किया।

पेनल्टी शूटआउट में मोरक्को के लिए अब्देलहमिद सबिरी, हकीम जिएच और अशरफ हकीमी ने गोल किए. केवल बी. बेनाउन गोल करने में नाकाम रहे. वहीं स्पेन के लिए पाब्लो सराबिया, कार्लोस सोलर और सर्जियो बुस्केट्स गोल दागने में चूक गए.

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ. मोरक्को ने पहले हाफ में तीन गोल अटेंप किए लेकिन सिर्फ एक ही शॉट टारगेट पर रहा. वहीं स्पेन ने सिर्फ एक प्रयास किया जो ऑफ टारगेट रहा है. 1966 के बाद से विश्व कप के किसी मैच के पहले हाफ में स्पेनिश टीम का यह सबसे कम अटेंप रहा. हालांकि बॉल पजेशन के मामले में स्पेनिश टीम मोरक्को से आगे रही और उसने लगभग 69 फीसदी समय बॉल अपने पास रखा. स्पेनिश टीम छोटे-छोटे पास करने में माहिर है, ऐसे में वह इस मामले में मोरक्को पर भारी पड़ी.

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोचक मुकबला हुआ. हालांकि स्पेन के पास गोल करने के कुछ मौके बने थे. उदाहरण के लिए निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले फ्री-किक पर स्पेन गोल करने के बेहद करीब पहुंच गया था लेकिन विपक्षी गोलकीपर ने बेहतरीन सेव करके उसे कॉर्नर में तब्दील कर दिया. इसके बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में गया, जहां दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024