नई दिल्ली: आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 35वां मैच खेला गया। ये मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां कोलकाता ने जीत दर्ज की। इसी के साथ हैदराबाद ने इस सीजन छठा मैच गंवा दिया।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद भी निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

पहले बैटिंग करते हुए राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 48 रन बनाए। त्रिपाठी 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल (36) और नितीश राणा (29) ने संभाला।

केकेआर ने 105 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से दिनेश कार्तिक (नाबाद 29) ने कप्तान इयोन मोर्गन (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर केकेआर सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका। विपक्षी टीम की ओर से टी नटराजन ने 2, जबकि विजय शंकर, राशिद खान और बासिल थंपी को 1-1 विकेट हाथ लगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियम्सन और जॉनी बेयरस्टो के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। विलियम्सन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद प्रिय गर्ग (4) और बेयरस्टो (36) भी आउट हो गए। आलम ये रहा कि हैदराबाद ने 70 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था।

हालांकि इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने 33 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए, लेकिन मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। केकेआर की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन को 3, जबकि चक्रवर्ती, मावी और कमिंस को 1-1 विकेट हाथ लगा।

सुपर ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने धारदार गेंदबाजी की और हैदराबाद तीन गेंदों में 2 विकेट गंवाकर महज 2 रन बना सका। ये टारगेट केकेआर के लिए बेहद आसान था और उसने 4 गेंदों में जीत दर्ज कर ली।