पटना:
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजधानी पटना में बुनकर अंसारी सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता ने आडवाणी जी का रथ रोका था और वे मोदी जी का रथ रोकेंगे. उन्होंने कहा कि हम बुनकर अंसारी समाज के साथ खड़े हैं। हम अपने पिता द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। सरकार बुनकरों के हित में काम करेगी। देश में एक तानाशाह बैठा है जो आदेश देता है और उनका पालन किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. संविधान से खिलवाड़। मेक इन इंडिया, सबको घर देंगे, किसानों से कई वादे किए थे, एक भी वादा पूरा नहीं किया। हम मुद्दे की बात करते हैं, वो हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं. विष बोने का काम करते हैं। यह देश किसी के बाप का नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि वोट देने का अधिकार खत्म कर देंगे। कोई किसी को भगाना चाहे, लेकिन महागठबंधन की सरकार होने पर किसी के बाप में किसी को भगाने की हिम्मत नहीं है।

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने आडवाणी जी का रथ रोका था. नीतीश जी के नेतृत्व में हम मोदी जी के रथ को रोकेंगे। हनुमान जी को याद आने लगी जब वे कर्नाटक में हार रहे थे। हारने लगे तो नफरत करने लगे। पीएम ऐसे बयान दे रहे थे। हमने पहले ही कहा था कि बजरंगबली बीजेपी से नाराज हैं.

तेजस्वी ने कहा कि यहां भी लोगों ने बिहारशरीफ और सासाराम में दंगा फैलाने का काम किया. नीतीश जी ने समय रहते इसे संभाल लिया। हम कुछ नहीं होने देंगे। अगर हम एक हो गए तो मोदी या किसी और को टिकने नहीं देंगे। किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में न आएं।