टीम इंस्टेंटखबर
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की गति को रफ़्तार देने के लिए किसानों ने अब दिल्ली के संसद भवन कूच करने का फैसला लिया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को जगाने और अपनी बात मनवाने के लिए किसान 29 नवंबर को ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे.

राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ट्रैक्टर भी वही हैं और किसान भी वही. इस बार गूंगी-बहरी सरकार को जगाने और अपनी बात मनवाने के लिए किसान 29 नवंबर की ट्रैक्टरों से संसद भवन जाएंगे.’

आगामी 26 नवंबर को किसान आंदोलन को शुरू हुए पूरा एक साल होने जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का एक साल पूरे होने के मौके पर 500 किसान हर दिन 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद तक शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेंगे.