तौक़ीर सिद्दीक़ी
पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का लम्बी बीमारी के बाद 66 साल की उम्र में जर्मनी में निधन हो गया.

उमर शरीफ की बीते साल बाईपास सर्जरी की गई थी और तभी से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. उम्र शरीफ को बेहतर इलाज के लिए अमेरिका जा रहे थे कि जर्मनी में स्टॉप ओवर के दौरान एयरपोर्ट पर उनकी तबियत और बिगड़ गयी और अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनका निधन हो गया.

उमर शरीफ ने 1980 और 90 के दशक में भारत और पाकिस्तान में एक हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और मंच कलाकार के रूप में अद्वितीय लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने पुरस्कार समारोहों और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कई बार भारत का दौरा भी किया. 1989-90 में, उनके दो हास्य मंच नाटक ”बकरा किस्तों पे” और ”बुड्ढा घर पे है” पाकिस्तान और भारत में बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट रहे, जबकि उनकी फिल्म ”मिस्टर 420” को पाकिस्तान की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जाता है.

उमर शरीफ के दर्जनों कॉमिक ड्रामे बेहद लोकप्रिय रहे जिनमें “बकरा किस्तों में” बेहद लोकप्रिय हुआ. भारत में भी उनके फैंस की बड़ी संख्या है.