लगातार तीसरे महीने दिसंबर 2020 में देश से निर्यात में गिरावट रही. पिछले साल दिसंबर 2020 में निर्यात 0.8 फीसदी गिरकर 1.97 लाख करोड़ रुपये ( 2689 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोलियम, लेदर और मैरिन प्रॉडक्ट्स के सेक्टर में गिरावट के कारण निर्यात में यह कमी आई. दिसंबर में आयात बढ़ने के कारण व्यापार घाटा भी 25.78 फीसदी बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये (1571 करोड़ डॉलर) हो गया. कॉमर्स मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दिसंबर 2020 में आयात 7.6 फीसदी बढ़कर 3.12 लाख करोड़ रुपये (4260 करोड़ डॉलर) हो गया. दिसंबर 2019 में 2711 करोड़ डॉलर का निर्यात और 3950 करोड़ डॉलर का आयात हुआ था. नवंबर 2020 में निर्यात में 8.74 फीसदी की गिरावट आई थी.

अप्रैल-दिसंबर 2020 में मर्चेंटाइज एक्सपोर्ट 15.8 फीसदी सिकुड़कर 14.7 लाख करोड़ रुपये (20,055 करोड़ डॉलर) रह गया जबकि उसके पिछले साल समान अवधि अप्रैल-दिसंबर 2019 में 17.4 लाख करोड़ रुपये (23,827 करोड़ डॉलर) का निर्यात हुआ था. चालू वित्त वर्ष 2020-21 के शुरुआती नौ महीनों में आयात में 29.08 फीसदी की गिरावट आई और 18.9 लाख करोड़ रुपये (25.9 हजार करोड़ रुपये) का आयात हुआ था. अप्रैल-दिसंबर 2019 में 26.6 लाख करोड़ रुपये (36,418 करोड़ डॉलर) का आयात हुआ था.

दिसंबर 2020 में तेल आयात 10.37 फीसदी गिरकर 961 करोड़ डॉलर (70.2 हजार करोड़ रुपये) रह गया. अप्रैल-दिसंबर 2020 की बात करें तो इस अवधि में तेल आयात 44.46 फीसदी गिरकर 5371 करोड़ डॉलर (3.9 लाख करोड़ रुपये) रह गया.