दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को बम धमाके की सूचना मिली। इस पर पुलिस और फॉरेंसिंक की टीम मौके पर पहुंची। टीम जांच में जुटी हुई है। इस घटना को किसने अंजाम दिया, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस क्राइम यूनिट और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गईं। दूतावास के पास जांच की जा रही है।

इजरायली दूतावास ने भी धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि आज शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं। भारत में इजरायल के डिप्टी एंबेसडर ओहद नकाश कयनार ने कहा कि आज शाम पांच बजे के बाद धमाका हुआ। हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा टीमें दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग से काम कर रही हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह धमाका शाम करीब 5 बजे हुआ। मैं अपनी ड्यूटी पर था। मैंने एक धमाका सुना। इस पर जब मैं बाहर आया तो देखा कि एक पेड़ के ऊपर से धुआं निकल रहा है। पुलिस ने मेरा बयान ले लिया है। बता दें कि इस समय इजरायल और हमास के खिलाफ जंग चल रही है। इस जंग की शुरुआत सात अक्टूबर से हुई, जब हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 240 लोगों को बंधक बना लिया। हालांकि, बाद में सीजफायर भी हुआ, जिस दौरान 140 इजरायली नागरिकों को रिहा किया गया था।