टीम इंस्टेंटखबर
कोविड संक्रमण की लगातार गिरती दर और बढ़ते टीकाकरण के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार से इन प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है. यानि इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी गई है. अब खुली जगहों मैदानों में होने वाली रैलियों के लिए जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी.

आम चुनाव के दौरान पहले चरण के मतदान से ठीक पहले नियमों में दी गई छूट और राहत के तहत इनडोर के लिए 50% और बाहरी रैलियों के लिए 30% क्षमता की अनुमति है. हालांकि पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर रोक जारी है. 20 व्यक्तियों की सीमा के साथ घर-घर अभियान हो सकता है.

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में अब दैनिक मामले घटने लगे हैं. आज की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 16 प्रतिशत कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 865 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 01 हजार 979 हो गई है.