नई दिल्ली: असम के पश्चिम बंगाल में EVM को लेकर विवाद छिड़ गया है। यहाँ टीएमसी के एक नेता के घर से एक रिजर्व ईवीएम मशीन और वीवीपैट मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने सेक्टर अफसर तपन सरकार को निलंबित कर दिया है।

रिजर्व ईवीएम मशीन थी
चुनाव आयोग ने कहा है कि ये रिजर्व ईवीएम मशीन थी जिसे चुनावी प्रक्रिया से अब हटा दिया गया है। साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि जो भी इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया, ‘हावड़ा के AC 177 उलबेरिया उत्तर में सेक्टर 17 के सेक्टर अफसर तपन सरकार रिजर्व ईवीएम के साथ अपने रिश्तेदार के घर गए थे। ये चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। इसके लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

सेक्टर पुलिस अधिकारी भी निलंबित
सेक्टर अफसर के साथ दिए गए सेक्टर पुलिस अधिकारी को भी निलंबित किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि बरामद ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल अब चुनाव में नहीं किया जाएगा।

असम में भी मिली evm
इससे पहले असम में दूसरे चरण के मतदान के बाद भी 1 अप्रैल को ईवीएम को लेकर विवाद छिड़ा था। उस समय असम के करीमगंज में एक बीजेपी उम्मीदवार की कार में ईवीएम मशीन मिलने की बात सामने आई थी।