नई दिल्ली: देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग खत्म हो गई है और अब तक का आंकड़ा आ गया है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 7.11 बजे तक असम में 82.29, केरल में 70.04, पुडुचेरी में 78.13, तमिलनाडु में 65.11, बंगाल में 77.68 फीसद मतदान दर्ज हुआ है।

विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी कुल 475 सीटों पर वोटिंग हो रही है। शाम सात बजे तक असम में 82.29 फीसदी, केरल में 70.04 फीसदी, पुडुचेरी में 78.13 फीसदी, तमिलनाडु में 65.11 फीसदी और बंगाल में 77.68 फीसदी मतदान हुआ है।

तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुदुच्चेरी में सभी 30 सीटों के लिए आज एक ही चरण के लिए मतदान हुआ, वहीं असम में तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग हुई । जबकि पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर मतदान हुआ । पश्चिम बंगाल में अभी पांच चरण बाक़ी है।

पश्चिम बंगाल के मीरपारा गौरहटी इलाके में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुजाता मंडल की कार पर पथराव की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक उनका कार पर नाराज गांव वालों ने हमला किया. बताया जा रहा है कि गांव वाले गांव में पानी की सुविधा और सड़क वगैरह न बनाए जाने से नाराज थे. हालांकि सुजाता मंडल का कहना है कि उनपर बीजेपी के गुंडों ने ईंटों से हमला किया है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरंडी-I बूथ नं 263 महालापारा में टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला किया। इस हमले में उसके निजी सुरक्षा अधिकारी के सिर पर चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर है।

डायमंड हार्बर के एक पोलिंग बूथ पर कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वोट नहीं डालने दिया। रिपोर्ट के मुताबिक लोगों का कहना है कि उनकी शिकायत के बाद अधिकारी मौके पर तो पहुंचे लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की।