नॉएडा:
नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने वाला पार्थला सिग्नेचर ब्रिज सोमवार दोपहर जनता के लिए खोल दिया गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में लोगों को निराशा जाहिर करते देखा जा सकता है. लोगों में इस बात को लेकर रोष था कि उनका कहना था कि पुल का निर्माण पूरा होने के बाद भी इसे बंद रखा गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

पुल के निर्माणाधीन होने के कारण गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर आने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा था. इसके खुलने से लोगों को ट्रैफिक से राहत मिल सकती है। हालांकि पुल से लोगों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बार फिर पुल को बंद कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन 31 मई थी। पुल नहीं होने से गौर सिटी व आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब उम्मीद है कि यहां पुल बनने से जाम नहीं लगेगा। अब जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में फ्लाईओवर का उद्घाटन हो सकता है. बता दें कि सिग्नेचर फ्लाईओवर ढाई साल में बनकर तैयार हुआ है।