लखनऊ:
लखनऊ के मेधावियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। 12वीं की परीक्षा में शहर के लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) की छात्रा आयुषी चौहान और इरम पब्लिक कॉलेज के आयुष मिश्रा ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है। वहीं दसवीं की परीक्षा में लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) के आदित्य सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया है।

दोनों परीक्षाओं में 98 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले कई अन्य मेधावी भी हैं। इसके तहत 12वीं में नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल की नीलांजना मित्रा ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, दसवीं की परीक्षा में डीपीएस एल्डिको की वर्निका श्रीवास्तव ने 98.2 प्रतिशत, एलपीएस साउथ सिटी की श्रेया गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत और अनुज सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। इस बार लखनऊ में 32 केंद्रों पर करीब चालीस हजार बच्चों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दी। दसवीं में 19049 और बारहवीं में 20273 परीक्षार्थी थे। बोर्ड ने इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की है। सभी परीक्षार्थियों के अंकपत्र डिजिटल लॉकर में भी उपलब्ध कराए गए हैं।

इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर लखनऊ के छात्र आयुष मिश्रा ने मानविकी वर्ग में 98.6% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष ने अंग्रेजी विषय में 100 में 100 ,इतिहास में 98, भूगोल में 99 , हिंदी में 97 , अर्थशास्त्र में 99 अंक प्राप्त किये। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय इरम पब्लिक कॉलेज के प्रबंधन, प्रधानाचार्य और शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन और माता पिता को दिया।आयुष के अनुसार सीखने का अभ्यास और निरंतर जानने की जिज्ञासा सफलता का मूल मंत्र है, इसी का पालन कर मैंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए।