पुणे:
इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मुकाबले में नीदरलैंड को हराकर अपनी दूसरी जीत इस टूर्नामेंट में दर्ज की है। इंग्लिश टीम लगातार छह हार के बाद यह मुकाबला जीती है। इंग्लैंड की जीत से अब कुल चार टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। जबकि भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। यानी बचे हुए तीन स्थानों के लिए अब रेस में सिर्फ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम बची है।

इंग्लैंड की टीम अब सेमीफाइनल की रेस में तो फिलहाल नहीं है लेकिन इस जीत से उसकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उम्मीदें फिर से ताजा हो गई हैं। इंग्लैंड ने सीधे 10वें से सातवें स्थान पर छलांग लगा दी है। इस मैच को इंग्लिश टीम ने 160 रनों से जीता है। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 37.2 ओवर में 179 रन बनाकर ही सिमट गई।

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी में बास डी लीड ने 3 और आर्यन दत्ता व वान बीक को 2-2 सफलताएं मिलीं। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई थी। अंत में टीम 179 रन बनाकर ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला। मोईन अली व आदिल रशीद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। डेविड विली को भी दो सफलताएं मिलीं।