• गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइक्स बरामद, कूटरचित दस्तावेज व मुहरे भी मिलीं
  • 10 हजार का ईनामी सरगना था थाने का टाॅप-10 अपराधी

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: कोतवाली नानपारा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 बाइके बरामद की। पुलिस ने बाइक लिफ्टरो के कब्जे से परिवहन विभाग के कूटरचित दस्तावेज व मुहर बरामद किये।

पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार के नेतृत्व में सीओ नानपारा जंगबहादुर यादव, प्रभारी निरीक्षक नानपारा देवेन्द्र श्रीवास्तव व टीम द्वारा कस्बा नानपारा में चलाये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान नेपाल की ओर जाने वाले जगन्नाथपुर मार्ग पर नहर के किनारे पक्की सड़क पर नानपारा की तरफ से आने वाली चार मोटरसाइकिल की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चारो बाइकों पर सवार व्यक्तियों को रोककर जाचं करने पर बाइको के प्रपत्र फर्जी पाये गये।

पुलिस गिरफ्त मे आये चोरो बाइक लिफ्टरो इरफान उर्फ गुफरान पुत्र मुस्ताक अली नि0 जगन्नाथपुर, मुजीब पुत्र वकील अहमद निवासी शिवपुर रोड नानपारा देहात थाना को0नानपारा, यासिन अली उर्फ मिस्टर खान पुत्र मो0 जकी निवासी आमा पोखर थाना रूपईडीहा तथा प्रवीन पुत्र राजाराम निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट ने बताया कि कई जिलो से बाइक चुराकर वह सभी नम्बरो व कागजो में हेराफेरी करके रिजवान व बाबाखान से फर्जी व कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र बनवाकर चोरी की बाइको को नेपाल राष्ट्र व अन्य जगह बेच देते है।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशादेही पर इरफान उर्फ गुफरान पुत्र मुस्ताक अली निवासी जगन्नाथपुर थाना को0नानपारा के घर दबिश देकर बड़ी कोठरी में रखी चोरी की 6 बाइक को बरामद कर मु0अ0सं0-570/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का तहत अभियुक्तो को जेल भेजा दिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि बाइक लिफ्टर गिरोह का सरगना इरफान उर्फ गुफरान पुत्र मुस्ताक अली सम्बन्धित थाने का टाॅप-10 अपराधी है और उस पर 10 हजार का ईनाम घोषित था।

पुलिस टीम में थाना को0 नानपारा प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र श्रीवास्तव, उ0नि0 अनुज त्रिपाठी, उ0नि0 अजय कुमार तिवारी, का0 योगेन्द्र नाथ यादव, का0 रविशंकर पाण्डेय, का0 हरहंगी यादव, का0 रमेश यादव, का0 प्रभात यादव, का0 मुकेश कुमार, का0 राजेश चैहान, का0 जितेन्द्र यादव, स्वाट टीम टीम के का0 नवनीत मिश्रा, सर्विलांस सेल के का0 रविप्रताप यादव व का0 नितिन अवस्थी शामिल रहे।