दिल्ली:
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी और बागी शिंदे ने सरकार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. मिल रही ख़बरों के अनुसार कल भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम होंगे.

बागी शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी से लड़ते हुए हमें अपने ही नेता से लड़ना पड़ा. हम कहते रहे हैं कि हमारी मूल सहयोगी भाजपा ही है. हमने एक साथ चुनाव लड़ा है. हालांकि, बार-बार हमारे बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की गई. हमने अभी यहां विधायकों की बैठक की थी. अब एकनाथ शिंदे साहब मुंबई जा रहे हैं.

वहीं इससे पहले आज सुबह शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि अभी सरकार गठन के मद्देनजर ‘कौन से और कितने मंत्री पद होंगे’ इस पर बीजेपी से चर्चा नहीं हुई है. लेकिन, इस पर चर्चा जल्दी ही की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि जल्द ही इन सब बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय लिस्ट और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें.

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने पद से त्यागपत्र देते हुए कल कहा था कि नंबर गेम की लड़ाई में वो पड़ना नहीं चाहते. उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव में कहा था हमने किसानों की कर्जमाफी का काम किया. हमने उस्मानाबाद का नाम धाराशिव के साथ औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर कर दिया है. उद्धव ने शरद पवार और सोनिया गांधी के नाम लेते हुए उनका आभार जताया. शिवसेना के असंतुष्ट विधायक कई निर्दलीय विधायकों के साथ 22 जून से मुंबई से लगभग 2,700 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में डेरा डाले हुए थे.