टीम इंस्टेंटखबर
भोपाल के जम्हूरीबाग मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ढाई लाख से ज्यादा लोगों के आने का दावा किया गया मगर आयोजन स्थल की हकीकत कुछ औऱ ही कहानी बयां करती नजर आई. सभा स्थल पर बड़ी संख्या में खाली कुर्सियां शिवराज सरकार के इस दावे की हवा निकलती हुई नजर आईं. उसपर काफी संख्या में पीएम मोदी के सम्बोधन के बीच लोगों आयोजन स्थल छोड़कर बाहर जाते हुए भी देखा गया.

जनसभा स्थल पर खाली कुर्सियां पार्टी के लिए चिंता पैदा करने वाली हैं. रैली स्थल के सबसे पीछे की ओर कुर्सियां आखिरी वक्त तक नहीं भर सकी थीं. वहीं दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम के आयोजन पर 23 करोड़ रुपये की रकम खर्च की गई, इसमें से 13 करोड़ रुपये तो महज लोगों को यहां लाने के लिए परिवहन, रहने खाने-पीने की व्यवस्था, पर खर्च किए गए. जबकि 10 करोड़ रुपये के करीब साज सजावट औऱ अन्य कार्यक्रम पर खर्च किए गए.

बीजेपी ने हाल ही में आदिवासी बाहुल्य जोबट सीट कांग्रेस से छीनी है, लेकिन 2008 से 2018 के बीच आंकड़ों की बात करें तो आदिवासी समुदाय के बीच पार्टी के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है. साथ ही सीटों की संख्या भी 31 से घटकर 18 रह गई है. बीजेपी इस वोट बैंक को दोबारा मजबूत करने की भरसक कोशिश में जुटी है.