टीम इंस्टेंटखबर
एलन मस्क दुनिया को दे सकते हैं सोशल मीडिया का नया प्लेटफॉर्म, इस बात के संकेत तब मिले जब एलन मस्क एक ट्विटर यूजर्स के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी में उन्होंने ये नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाने के संकेत दिए.

यूजर ने एलन मस्क से पूछा था कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे. जिसमें एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम हो और जो फ्री स्पीच को खास प्राथमिकता देगा और जहां प्रोपोगैंड कम हो. यूजर ने साथ ही कहा कि असल में मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे एक प्लेटफॉर्म की जरूरत है.

एलन मस्क खुद भले ही ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. मगर वे इसकी नीतियों के आलोचक भी रहे हैं. उन्होंने पहले कहा था कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पालन करने में विफल होकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गंभीरता से विचार वाला एलन मस्क का ट्वीट आने से एक दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर भी एक पोल डाला था.

इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या उनका मानना है कि ट्विटर फ्री-स्पीच के सिद्धांत का पालन करता है, इस पर 70 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने ‘नहीं’ में जवाब दिया था.

गौर फरमाने वाली बात ये है कि मस्क ने पोल डालते हुए ये भी लिखा था कि इस चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे, इसलिए सोच-समझकर वोट करें.

अगर मस्क एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बनाने का फैसला करते हैं, तो वह उन कतार शामिल हो जाएंगे, जो खुद को फ्री स्पीच के चैंपियन के तौर पर स्थापित करने का दावा करते हैं.