टीम इंस्टेंटखबर
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने साफ किया है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण वोटिंग वोटिंग 10 फरवरी को होगी। जबकि अंतिम चरण की 7 वोटिंग मार्च को होगी। वही वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

उत्तर प्रदेश का पहला चरण

अधिसूचना – 14 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी
नामांकन की जांच – 24 जनवरी
नाम वापसी – 27 जनवरी
मतदान – 10 फरवरी

दूसरा चरण

अधिसूचना – 21 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख – 28 जनवरी
नामांकन की जांच – 29 जनवरी
नाम वापसी – 31 जनवरी
मतदान – 14 फरवरी

तीसरा चरण

अधिसूचना- 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
नामांकन की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी- 4 फरवरी
मतदान- 20 फरवरी

चौथा चरण

अधिसूचना- 27 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 3 फरवरी
नामांकन की जांच- 4 फरवरी
नाम वापसी- 7 फरवरी
मतदान- 23 फरवरी

पांचवां चरण

अधिसूचना- 1 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 8 फरवरी
नामांकन की जांच- 9 फरवरी
नाम वापसी- 11 फरवरी
मतदान- 27 फरवरी

छठा चरण

अधिसूचना- 4 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 11 फरवरी
नामांकन की जांच- 14 फरवरी
नाम वापसी- 16 फरवरी
मतदान- 3 मार्च

सातवां चरण

अधिसूचना- 10 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 17 फरवरी
नामांकन की जांच- 18 फरवरी
नाम वापसी- 21 फरवरी
मतदान- 7 मार्च

मतगणना – 10 मार्च

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई 2022 में समाप्त हो रहा है। लिहाजा इससे पहले राज्य में नए विधानसभा का गठन हो जाएगा। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी की जनता का भरपूर समर्थन मिला था। राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 325 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। वहीं समाजवादी पार्टी 47, बीएसपी 19 और कांग्रेस के खाते में 7 सीटें आई थी। वहीं अन्य 5 उम्मीदवार जीत हांसिल करने में सफल रहे थे।