टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुफ्त बिजली देने के संकल्प के बाद आज पार्टी का दूसरा संकल्प भी जारी किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर पहले की तरह एकबार फिर लैपटॉप बांटे जायेंगे।

शनिवार को अखिलेश यादव ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश की योगी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वालों की पार्टी है और इनसे ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जनता के रुपयों के दुरूपयोग का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग विज्ञापनों में जनता के रुपयों का दुरुप्रयोग कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए। कानून व्यवस्था को लेकर भी सपा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं, महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा विभाग को उलझा दिया और शिक्षकों की भर्तियों रोक दी गईं। अखिलेश ने आगे यह भी दावा किया कि 2022 विधानसभा चुनाव में अब उनकी सरकार बनेगी। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को अब बस चुनाव तारीखों का इंतजार हैं, ‘शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी अपमानित होना बंद करें’ क्योंकि यूपी की सत्ता से बीजेपी जाने वाली है और इस नाम बदलने वाली सरकार को जनता इस बार जरूर बदल देगी।