टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों में चुनाव होगा या टलेगा, इस बहस के बीच 28 दिसंबर से निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिन के दौरे पर यूपी आ रही है.

यहां पुलिस के आला अधिकारियों और सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग होगी. निर्वाचन आयोग इस मीटिंग के जरिए चुनाव संबंधी फीडबैक लेगा. इस फीडबैक के आधार पर ही चुनाव कराए जाने को लिए फैसला लिया जाएगा.

ऐसा माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ चुनाव आयोग की टीम लखनऊ पहुंचेगी. यहां लखनऊ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ मीटिंग की जाएगी. सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को भी लखनऊ बुलाया गया है.

फीडबैक के आधार पर ही चुनावों की घोषणा पर फैसला किया जा सकता है. अगर फीडबैक पॉजिटिव रहा तो जनवरी के पहले हफ्ते में ही चुनावों की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.