भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में कामा थाना क्षेत्र के सुन्हेरा गांव में पिछले तीन दिन में जहरीली शराब पीने से करीब आठ लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया हैं।

आरोपी फरार
थाना अधिकारी सुमित कुमार ने आज बताया कि मामले की जानकारी के बाद क्षेत्र में दबिश दी गई लेकिन कोई भी आरोपी अभी पकड़ में नही आ सका है। बताया गया कि मौके पर पहुंची पुलिस के सामने गांव का कोई भी व्यक्ति जहरीली शराब बेचने वाले माफियाओ के खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

आदतन शराबी थे मृतक
श्री कुमार ने बताया कि जिन लोगो की जहरीली शराब से मौत होना बताया जा रहा है उनके परिजनों ने न तो पुलिस को कोई सूचना दी और न ही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि जिन लोगो की मौत हुई है उनमें आदतन शराब पीने की लत बताई गई।

गाँव में पसरा सन्नाटा
जहरीली शराब से गांव में हुई इतनी मौतों के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दीपावली के इस पावन पर्व पर भी घरो में चूल्हें नहीं जले है। बताया गया है कि जहरीली शराब के सेवन के बाद गंभीर रुप से बीमार पड़े हैं लेकिन बीते तीन दिनों में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में कोई कदम तक नही उठाया गया है।