लखनऊ
बेरोजगारी से त्रस्त होकर आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर युवा मंच ने गहरी चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तत्काल संज्ञान में लेने की अपील की है। युवा मंच संयोजक राजेश सचान द्वारा प्रेषित पत्र में जिक्र किया गया है कि प्रयागराज समेत प्रदेश में युवाओं द्वारा अप्रत्याशित रूप से आत्महत्या के बढ़ रहे मामलों की एक तात्कालिक वजह प्रदेश में अरसे से रिक्त पड़े 6 लाख से ज्यादा पदों पर किसी तरह के समयबद्ध कार्यक्रम की घोषणा न किया जाना भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की गई है कि तत्काल प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की घोषणा की जाये और युवाओं को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी के लिए ठोस कदम उठाए जायें।

युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने मौजूदा रोजगार संकट और युवाओं के अवसादग्रस्त होने से आत्महत्या के बढ़ते मामलों के लिए आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि वैश्विक व कारपोरेट पूंजी के हित में संचालित उदार अर्थनीति बेरोजगारी के भयावह संकट की प्रमुख वजह हैं। 2 वर्ष की समयावधि में अडानी की संपत्ति में 18 गुना की बढ़ोतरी कारपोरेट की लूट का ज्वलंत उदाहरण है। इन नीतियों को बदलने और रोजगार परक जनपक्षधर आर्थिक नीतियों को लागू करने की आज जरूरत है। आज न सिर्फ करोड़ों युवाओं की ऊर्जा बर्बाद हो रही है बल्कि दर दर भटकने के लिये मजबूर हैं। युवाओं को गरिमापूर्ण आजीविका की गारंटी राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए जरूरी शर्त है और तभी देश भी आत्मनिर्भर व मजबूत हो सकता है। दरअसल वैश्विक पूंजी के भरोसे रहने से कभी भी बड़े आर्थिक संकट में फंसने से इंकार नहीं किया जा सकता है।