लखनऊ: रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि 2 अगस्त यानी रविवार को राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। हर हफ्ते शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन में इस रविवार को छूट दी गई है। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि रक्षाबंधन के मौके पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। इसके तहत 2 अगस्त 2020 की रात 12 बजे से 3 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी बसें महिलाओं के लिए फ्री रहेंगी। हालांकि, बसों में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

सीएम योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन ना किया जाए। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर सघन पट्रोलिंग करके सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखें।