रिपोर्ट मोहम्मद ज़ैद
बाराबंकी ज़िले में पिछले कई दिनों से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तहसील रामनगर के दर्जनों गांवों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।ज़िले में सूरतगंज ब्लाक के कंचनपुर ,सुंदरनगर बलाईपुर, ललपुरवा, कोड़री ,अकोना समेत दर्जनों गांवों में पानी भरा होने के कारण यहां के लोगों को तट बंध पर तिरपाल के नीचे जिंदगी गुज़ारना पड़ रही है।

शनिवार को एडीएम बाराबंकी ने हेतमापुर तट बंध पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। कई लोगो ने राहत सामग्री न मिलने की एडीएम से शिकायत की तो एडीएम ने तहसीलदार से इस सम्बन्ध में जानकारी ली और गांववालों की शिकायतों को फ़ौरन दूर करने को कहा|

ADM Barabanki

ज़िले के इस क्षेत्र का हर साल बरसात के मौसम में ऐसा ही हाल हो जाता है, कुछ सरकारी मदद मिलती है, अधिकारियों के दौरे होते हैं मगर समस्या बनी रहती | बरसात का मौसम चला जाता है, जीवन अपने ढर्रे पर आ जाता है| मगर इस बार कोरोना महामारी का वार और उस पर बाढ़ की मार, इन गाँवालों के लिए दोहरी परेशानी का कारण है और इस बार इनका जीवन ढर्रे पर आना थोड़ा मुश्किल होगा|