• विश्व डायबिटीज दिवस को लेकर टीबी सभागार में गोष्ठी संपन्न
  • नाखून और बाल को छोड़कर शरीर के हर अंग को प्रभावित करती डायबिटीज- डॉ.एलबी गुप्ता

हमीरपुर:
डायबिटीज एक तेजी से बढ़ता हुआ मर्ज है, जिससे आज हर चौथा या पांचवां व्यक्ति प्रभावित है। नाखून और बाल को छोड़कर डायबिटीज शरीर के प्रत्येक अंग को प्रभावित करता है। इस बीमारी को हल्के में न लें, लेकिन इससे घबराएं भी न। खानपान में सुधार और नियमित योगा-व्यायाम करके डायबिटीज को हराया जा सकता है।

उक्त बातें सोमवार को विश्व डायबिटीज दिवस के मौके पर टीबी सभागार में आयोजित गोष्ठी में चिकित्सा विशेषज्ञों ने व्यक्त की। गोष्ठी में जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ.पीयूष मिश्रा ने बताया कि डायबिटीज रोगी को खानपान पर नियंत्रण करना जरूरी है। समय से और सीमित भोजन के साथ ही नियमित व्यायाम और योगा जरूरी है। खाना खाकर सीधा बिस्तर पर लेटना डायबिटीज को निमंत्रण देने जैसा है। उन्होंने बताया कि आज हर चौथे या पांचवें व्यक्ति को डायबिटीज की शिकायत है। युवाओं में भी बड़ी संख्या में डायबिटीज के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। शुगर बढ़ने से शरीर के सभी अंग प्रभावित होते हैं। गुर्दे से लेकर आंख का पर्दा (रैटीना) तक इस मर्ज से अछूता नहीं रहता।

नेत्र सर्जन डॉ.एलबी गुप्ता ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो पांच साल से डायबिटीज का मरीज है, उसे एक बार आंख के पर्दे की अवश्य से जांच करानी चाहिए। डायबिटीज अंधता का भी कारण बन सकती है। अगर समय से जांच हो जाए तो इससे बचा जा सकता है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कमलेशचंद्र यादव ने तनावपूर्ण जीवनशैली से बचने की सलाह दी।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.केके गुप्ता ने कहा कि लोगों को अपनी दिनचर्या से कुछ समय योगा और व्यायाम के लिए भी निकालना चाहिए ताकि डायबिटीज से बचा जा सके। नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) के नोडल डॉ. महेशचंद्रा ने कहा कि डायबिटीज से बचने के लिए व्यायाम एवं संयमित भोजन का फार्मूला अपनाना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार ने भी अपने विचार रखे। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव ने किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ.अनूप निगम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक सुरेंद्र साहू, वरिष्ठ लिपिक अनूप श्रीवास्तव, डाटा मैनेजर सिद्धार्थशंकर सिंह, अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष, लॉजिस्टिक मैनेजर अजय, डीसीपीएम मंजरी गुप्ता, रवि प्रजापति, दीपक यादव, उवैस आदि मौजूद रहे। डीसीपीएम मंजरी गुप्ता ने बताया कि जनपद के सभी सब सेंटरों में भी विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया और लोगों को जागरूक किया गया।