नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कोरोना वायरस बीमारी से उबर चुके लोगों से अपील की कि वे आगे आकर कोविड-19 रोगियों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करें। जिसके बाद दिल्ली के सैकड़ों तबलीगी जमात के लोग जो कोरोना से ठीक हो गए हैं वह अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। बीते महीने दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद कोरोना के मामले तेजी से सामने आए थे। कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दिल्ली में 1,068 तबलीगी जमात के ऐसे लोग हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। प्लाज्मा थेरेपी तकनीक के तहत कोरोना वायरस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा को कोविड-19 मरीजों में ट्रांसफ्यूज किया जाता है।

न्यूज 18 ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दिल्ली में 300 से ज्यादा तबलीगी जमात के सदस्य कोरोना से ठीक होकर प्लाज्मा डोनटे करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने दिल्ली सरकार के कंसेंट फॉर्म पर दस्तखत भी किए हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में रमजान के पहले दिन अपना उपवास खोलने के बाद, तबलीगी जमात के सदस्यों ने अपने सैंपल दिए थे। उनमें से, लगभग 300 नकारात्मक आए हैं – नरेला में 190, सुल्तानपुर में 51 और मंगोली में 42। इन लोगों ने दिल्ली सरकार के कंसेंट फॉर्म पर दस्तखत किए हैं, इन्हें जल्द ही सहमति मिल जाएगी।