वाशिंगटन: फेसबुक ने दो साल के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है. इससे पहले मई में सोशल मीडिया नेटवर्क के ओवरसाइट बोर्ड ने एफबी पर डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट के निलंबन को बरकरार रखने के पक्ष में राय दी थी. अमेरिका के संसद परिसर में 6 जनवरी को हुई हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था. इस घटना के लिए ट्रंप पर अपने समर्थकों को भड़काने के आरोप लगे थे.

मई में ओवरसाइट बोर्ड ने कहा था कि फेसबुक के लिए अनिश्चितकाल निलंबन की मानक विहीन पेनल्टी लगाना उचित नहीं था. उसने कहा था कि फेसबुक के पास फिर से 7 जनवरी को लगाई गई मनमानी पेनल्टी के खिलाफ जांच कर कोई और पेनल्टी तय करने के लिए 6 महीने का समय है, जिससे उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की आशंका दिखती हो.

बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर फेसबुक डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने का फैसला करता है तो कंपनी को आगे होने वाले उल्लंघनों का तत्काल पता लगाने में सक्षम होना चाहिए. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जा चुका है.