वाशिंगटन: कोरोना वायरस को लेकर चीन पर कई बार अपना गुस्सा जाहिर कर चुके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि जैसे-जैसे अमेरिका सहित दुनियाभर में कोरोना तबाही मचाएगा, चीन के प्रति उनका गुस्सा बढ़ता ही जाएगा। एक जुलाई को किए अपने ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “जैसा कि मैंने देखा कि महामारी ने दुनियाभर में फैली हुई है, जिसमें अमेरिका को हुई भारी क्षति भी शामिल है। चीन पर मेरा गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मैं ये महसूस कर रहा हूं और लोग भी ये देखेंगे।” कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित विश्व में अमेरिका ही है। अमेरिका में कोरोना से एक लाख 27 हजार से अधीक लोगों की मौत हो चुकी है।

पहले भी साध चुके हैं निशाना
इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कोरोना वायरस को लेकर चीन पर निशाना साध चुके हैं। एक मई 2020 को ट्रंप ने दावा किया था कि कोरोना को चीन के वुहान के वायरोलॉजी लैब में बनाया गया है। जून के शुरुआती हफ्ते में डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, ”चीन में कुछ सनकी लोगों ने बयान जारी किया जिसमें चीन के अलावा हर किसी को वायरस के लिए दोषी ठहराया गया है, जिसने अब कई लाख लोगों को मार दिया है। कोई उस व्यक्ति को समझाए कि दुनिया भर में हो रही मौतों के लिए चीन की नाकामयाबी जिम्मेदार है।”