घरेलू रसोई गैस के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम बुधवार से साढ़े चार रुपये तक बढ़ गए है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम एक रुपये, कोलकाता में साढ़े चार रुपये, मुंबई में साढ़े तीन रुपये और चेन्नई में सिलेंडर के दाम में चार रुपये बढ़ोत्तरी की गई है। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार दूसरे महीने बढ़ोत्तरी की गयी है। सरकार साल भर में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। जिन ग्राहकों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है उन्हें भी बाजार कीमत पर अपना सिलेंडर खरीदना होता है।

विमान ईंधन के दाम भी बढे
एटीएफ यानी विमान ईंधन के दाम में भी बढ़ोत्तरी की गई है। एविऐशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ का दाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को बढ़कर 41,992.81 रुपये प्रति किलोलीटर (प्रति हजार लीटर) कर दिया गया। कोलकाता में 46,604.85, मुंबई में 41,575.94 और चेन्नई में एटीएफ के दाम बढ़कर 43,332.53 प्रति किलोलीटर हो गए हैं।

तेल कीमतें स्थिर
बुधवार (01 जुलाई) को तेल की कीमतें स्थिर रही हैं। दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की बात करे तो दिल्ली में डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 78.83 रुपये और कोलकाता में 75.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में डीजल 77.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इस दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.17 रुपये और डीजल के दाम में 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।