टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदेश में व्याप्त छुट्टा जानवरों की समस्या से अनभिज्ञता जताने के बयान पर आक्रोश जताते हुए आज यहां जनपद बलरामपुर की अतरौलिया एवं तुलसीपुर विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में तीखा पलटवार किया।

प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘‘ मोदी जी यह कहने की आखिर आपकी हिम्मत कैसे हुई ‘‘कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवर से किसान परेशान है, इस बात की उन्हें आज तक जानकारी ही नहीं थी।’’

उन्होंने कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं खाद की किल्लत अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त करने वाले मजबूर और लाचार किसानों को छुट्टा जानवरों से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

प्रियंका गांधी ने दोनों जनसभाओं के अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा बेहाल है। बेरोजगारी देश में सबसे पहले नंबर पर है, नियुक्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही हैं । मोदी जी लगभग 7 वर्ष केन्द्र में और पूरे पांच वर्ष उत्तर प्रदेश में आपकी भाजपा सरकार का कार्यकाल बीता है। आप बदहाल किसानों को महंगी खाद, महंगी बिजली और उपज का सही मूल्य ना प्राप्त करने की बात बात से भी अनभिज्ञ हैं । सच्चाई यह भी है कि किसानों की सारी मेहनत और कमाई तो आपने दो-तीन अपने उद्योगपति साथियों को देने की नियति से ही तीन काले कानून बनाए थे, जो एक साल कड़े संघर्ष और किसानों के हौसले के आगे पस्त हुआ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साफ झूठ बोलने की हिम्मत तो देखिए पूरी देश दुनिया की जानकारी रखने वाले प्रधानमंत्री जी को अपने ही देश प्रदेष के किसानों की छुट्टा जानवरों से दुर्दशा की जानकारी अभी चुनाव के वक्त में हो रही है। अब आम जनता को बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री से इस सबसे बड़े झूठ का भी हिसाब लेने का यह उचित समय है ।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जब आपके घर आती हैं तो क्या यह पूछ कर आती हैं ? आप किस जाति और धर्म के हैं , छुट्टा जानवर जब आप के खेतों को चरता है तो क्या वह धर्म और जाति पूछ कर चरता हैं ? तो भारतीय जनता पार्टी , सपा और बसपा क्यों जाति धर्म और बंटवारे की बात करती हैं ?

प्रियंका गांधी ने जनता से पूछा क्या जब विकास की नींव आपके क्षेत्र में रखी जाएगी, सड़कें बनेंगी ,बिजली के तार लगाए जाएंगे तो क्या उसमें विकास की भागीदारी में आप का हिस्सा जाति और धर्म पूछकर मिलेगा ? उन्होंने आक्रोशित स्वर में कहा कि क्योंकि आपने अभी तक जाति धर्म के नाम पर ही वोट दिया। इसलिए 32 सालों में बारी-बारी सभी गैर कांग्रेसी दल प्रदेश की सत्ता में आए परन्तु उन्होंने अपनी विघटनकारी सोच के चलते प्रदेश का जीवन कभी बेहतर नहीं बनाया।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बुजुर्ग महिला का वक्तव्य का उदाहरण देते हुए कहा ‘‘वह कह रही थी की मोदी जी हमें राशन देते हैं मैंने उनका नमक खाया है। श्रीमती गांधी ने कहा कि ’’अरे अम्मा नेता जनता का नमक खाता है ,ना की जनता नेता का नमक खाती है। आपके दिए हुए टैक्स और कांग्रेस के शासनकाल की बनाई हुई योजनाओं की वजह से राशन मिलना ,सिलेंडर मिलना सब यह सब आपका अधिकार है । नोटबंदी, जीएसटी और करोना महामारी के समय सरकार की अकर्मण्यता और लापरवाही की वजह से प्रदेशभर का व्यापार चौपट हो गया है। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि ललितपुर में गई थी, मैं वहां लाइन में लगे हुए कर्जदार पीड़ित किसान परिवारों से मिली हूं। खाद की किल्लत और महंगी कृषि उपज की मार झेल रहे किसान लाइन में खड़े खड़े दम तोड़ दिए। यह सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन साबित हुई ।उनकी मेहनत और ईमानदारी को सरकारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया । हमारी बहने ,महिलाएं महंगाई का सामना नहीं कर पा रही हैं ।12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। बेरोजगारी से युवाओं मैं निराशा व्याप्त है ।

प्रियंका गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज कड़वी सच्चाई यह है कि बेरोजगारी में उत्तर प्रदेश नंबर एक पायदान पर आ गया है। प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है। मोदी जी ने देश के अंदर 70 साल में जितना भी विकास हुआ वह सब अपने उद्योगपति दोस्तों को बेच दिया ।रोजगार के अवसर सब समाप्त कर दिए गए। खेती, लघु उद्योग सब कुछ समाप्त है। रोजगार के अवसर नहीं है तो रोजगार कहां से उपलब्ध किया जा सकता है।

प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकारों पर आरोप मढ़ा कि यह सब उन्होंने षड्यंत्र के तहत अपनी नियत के साथ किया है।उन्होंने कहा कि जब आप बेरोजगार होंगे ,शक्तिहीन होंगे तो निराश होंगे तो आपके जज्बातों का राजनीतिक इस्तेमाल आसानी से हो सकेगा । इसीलिए युवाओं को जमकर बेरोजगार बनाया जा रहा है कि ताकि वह अपने पैरों पर ना खड़े हो सके ।

प्रियंका गांधी ने कहा की कांग्रेस पार्टी आपसे वादा करती है की हम सत्ता में आएंगे तो 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। खासतौर से गरीबों , अति पिछड़ों ,दलितों को आर्थिक सहायता मुहैया करा के रोजगार स्थापित करेंगे। उनकी आय और आवश्यक संसाधन मजबूत कर उन्हें स्वावलंबी बनाएंगे। महिलाओं को उनके अधिकारों से लैस किया जाएगा। मुफ्त स्कूटी और मोबाइल व फ्री तीन सिलेंडर तो उनका हक है ,उनको संवैधानिक रूप से भी मजबूत किया जाएगा। धान और गेहूं के लिए 25 सौ रुपए और गन्ना के लिए ₹400 निर्धारित लागत निश्चित तौर पर किसानों को दिया जाएगा ।छोटे जानवरों को लेकर मजबूत रोड मैप बन चुका है। गोबर से भी किसान आय होगी। इसके साथ-साथ किसानों के मवेशियों के पालन पोषण का उचित प्रबंध आसानी से होगा।

प्रियंका गांधी ने कहा की पिछले 32 सालों की तरह अगर आप प्रमुख सवालों को यदि राजनीतिक दलों के सामने नहीं रखेंगे। आपके सामने कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो किसी भी कीमत पर ,किसी भी स्तर पर ,किसी भी मुद्दे पर भाजपा के साथ समझौता नहीं कर सकती। अपना वोट गंभीरता से नहीं करेंगे तो आगामी 5 साल भी इस दुर्दशा की नौबत को आपको ही झेलना होगा ।