टीम इंस्टेंटखबर
कीव के मेयर का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी में कोई रूसी सैनिक नहीं हैं। विटाली क्लिट्स्को ने अपने टेलीग्राम मैसेजिंग चैनल पर लिखा, “हमारी सेना, कानून प्रवर्तन और क्षेत्रीय रक्षा तोड़फोड़ करने वालों का पता लगाना और उन्हें बेअसर करना जारी रखती है।”

बता दें कि खार्किव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता है. यह रूस की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. इससे पहले तक वे शहर के बाहरी इलाके में ही थे और उन्होंने शहर में घुसने की कोशिश नहीं की थी. इससे पहले खबर थी कि कई हवाई अड्डों, ईंधन केंद्रों तथा अन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद रूसी सेना रविवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में दाखिल हो चुकी है.

खार्किव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने रविवार को बताया कि यूक्रेनी सेना शहर में रूसी सैनिकों से लड़ रही है और उन्होंने नागरिकों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है.