बागपत : गिरगिट से भी तेज़ रंग बदलने का मामला आज बागपत में देखने को मिला जहाँ RLD नेता ममता किशोर अपने पति के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के पहले सुबह बीजेपी ज्वाइन कर ली लेकिन फिर पता नहीं क्या हुआ और कुछ घण्टों के भीतर वह पुनः अपने पुराने दल RLD में वापस लौट आई जिसके बाद RLD ने उनको प्रत्याशी घोषित कर दिया।

रालोद में वापसी के बाद प्रत्याशी के पति ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हम दोनों को ज़बरदस्ती भाजपा का पटका पहनाकर फोटो को वायरल किया। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से वहां से बचाकर पहुंचा हूँ। उन्होंने कहा कि मैं आरएलडी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा, पार्टी से गद्दारी नहीं कर सकता।

आपको बता दे की बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है ममता को सपा और रालोद ने साझा उम्मीदवार बनाया था। लेकिन सुबह वह बीजेपी में शामिल हुई और कुछ ही घण्टों के भीतर वापस RLD में वापस आ गई ऐसे में संभव है की वह सपा और RLD गठबंधन के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हो जाए, ऐसा होने पर बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है सुबह तक बीजेपी को लगा था की उसका प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होगा अब वही प्रत्याशी पाला बदलकर वापस अपने दल में लौट चूका है।