टीम इंस्टेंटख़बर
सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने इस्लामाबाद में अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाक़ात में द्विपक्षीय, अफग़ानिस्तान और मध्यपूर्व के मामलों के बारे में विचार- विमर्श किया।

ईरान की समाचार एजेन्सी इरना की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी विदेशमंत्री फैसल बिन फरहान आले सऊद और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद क़ुरैशी ने द्विपक्षीय बातचीत के बाद इस्लामाबाद में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स की।

प्रेस कांफ्रेन्स में पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में दोनों देशों के मध्य आर्थिक संबंधों की समीक्षा की गयी। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संयुक्त लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए उच्च समन्वय परिषद का गठन कर दिया गया है और इस तरीक़े से संस्कृति, खेल, और व्यापार आदि क्षेत्रों में दोनों देशों के मध्य सहयोग को विस्तृत किया जायेगा।

इस भेंटवार्ता में सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने पाकिस्तान के समर्थन का दावा किया और कहा कि पाकिस्तान के विदेशमंत्री से फिलिस्तीन और यमन सहित मध्यपूर्व के परिवर्तनों और अफगानिस्तान की ताज़ा स्थिति के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।

रोचक बात यह है कि इस्लामाबाद में जो संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स की गयी उसमें पत्रकारों की ओर से न तो कोई सवाल पूछा गया और न ही उन्होंने किसी प्रकार का सवाल- जवाब किया और दोनों देशों के विदेशमंत्रियों ने अपनी- अपनी बात कह कर संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स को खत्म कर दिया।

एक दिवसीय यात्रा में सऊदी अरब के विदेशमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी भेंटवार्ता करने वाले हैं।