दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अब त्रिकोणीय हो सकता है क्योंकि वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस पद के लिए अपने नाम को भी शामिल किए जाने का संकेत किया है. NDTV चैनल पर से उन्होंने एक बातचीत में कहा कि उन्हें भी इस रेस में शामिल समझा जाय.

इस रेस में गांधी परिवार से किसी के ना होने को लेकर दिग्वजिय सिंह ने कहा कि ये कोई चिंता की बात नहीं है. बता दें कि पिछले महीने दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष बनने को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनने को लेकर मजबूर नहीं किया जा सकता है. अगर वह नहीं बनना चाहते हैं तो उन्हें जबरदस्ती तो नहीं बनाया जा सकता.

वहीं दूसरी तरफ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल देर रात पार्टी विधायकों की एक मीटिंग की और उन्हें बताया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में गहलोत ने विधायकों से कहा कि पहले वह राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे और अगर वो नहीं माने तो खुद नामांकन करेंगे. गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जैसा कहेगा, वैसा करेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के वफादार सिपाही हैं.