दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की गहमा गहमी के बीच बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी ने ये साफ कर दिया है कि वो पार्टी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में किसी भी नेता विशेष का पक्ष नहीं लेंगी.

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल देर रात पार्टी विधायकों की एक मीटिंग में उन्हें बताया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में गहलोत ने विधायकों से कहा कि पहले वह राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे और अगर वो नहीं माने तो खुद नामांकन करेंगे.

बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा कि वो बुधवार को दिल्ली जाएंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. फिर शाम में फ्लाइट से केरल जाएंगे, जहां राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने कहा कि वह वहां राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए अंतिम बार मनाने की कोशिश करेंगे, अगर वो नहीं माने तो खुद दिल्ली आकर नामांकन करेंगे. गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जैसा कहेगा, वैसा करेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के वफादार सिपाही हैं.