दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप की तैयारी तेज कर दी है। बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए जी तोड़ कोशिश शुरू कर दी है. साथ ही टीम इंडिया में कई अहम बदलाव करने की भी तैयारी है. मीडिया सूत्रों की माने तो एमएस धोनी को इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक अहम जिम्मेदारी भी मिलने वाली है. बीसीसीआई जल्द ही इसे लेकर बड़ा ऐलान करेगा।

ज्ञात हो कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था. धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन कप्तान माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे लगातार आईपीएल खेल रहे हैं और इस बार उन्होंने सीएसके को चैंपियन भी बनाया है. अनुभव के धनी धोनी की खास बात यह है कि वह खिलाड़ियों की प्रतिभा को समझते हैं और सही समय पर उनका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए टीम इंडिया का मेंटर बना सकता है।

एमएस धोनी के टीम इंडिया के मेंटर बनने से टीम को मजबूती मिलेगी। यही वजह है कि भारतीय टीम के कई पूर्व क्रिकेटर भी धोनी को टीम इंडिया से जोड़कर उनके अनुभव का फायदा उठाने की बात कहते रहे हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद धोनी को हेड कोच बनाने की बात चल रही थी. वहीं, धोनी के फैन्स भी चाहते हैं कि धोनी को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया जाए, ताकि इस बार की ट्रॉफी भारत के पास ही रहे।

आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से किया जाएगा। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 8 टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया है। जबकि दो 2 टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद विश्व कप खेल सकेंगी। क्वालीफाइंग टीमों में मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं।