नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 37वां मैच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया , सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही एमएस धोनी ने मैदान पर उतरते ही आईपीएल के इतिहास में बड़ी उपलब्धि नाम कर ली और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये।

कप्तान एमएस धोनी अबुधाबी में आज अपना 200वां आईपीएल मैच खेलने उतरे और आईपीएल के इतिहास में 200वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन से ही सीएसके के लिये बतौर कप्तान खेल रहे हैं।

हालांकि बीच में जब मैच फिक्सिंग के चलते सीएसके की टीम 2 साल के लिये बैन हो गई तो धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायेंटस का हिस्सा बने और इन 200 मैचों में से 30 मैच इस टीम के साथ खेले। साल 2016 में उन्होंने पुणे की टीम की कप्तानी की लेकिन 2017 में वह बतौर खिलाड़ी खेले। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 2017 में स्‍टीव स्मिथ को कप्तानी दी थी।

सबसे ज्‍यादा आईपीएल मैच खेलने वालों में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा 197 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि 193 मैचों के साथ सुरेश रैना तीसरे नंबर पर है। रैना के पास इस सीजन सबसे ज्‍यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने का मौका था, मगर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वह इस सीजन से हट गए थे। चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्‍होंने अभी तक 191 मैच खेले हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली 186 मैचों के साथ पांचवें स्‍थान पर है।