मुंबई: मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इलाके में शुक्रवार को 84 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1145 हो गई। हालांकि इलाके में शुक्रवार को कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई और अब तक कुल मरने वालों की संख्या 53 है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया, “मुंबई के धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के 84 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, जिसके बाद इस क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1145 हो गई है। धारावी में आज कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई और कुल मृत्यु 53 है।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 27524 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1019 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 6059 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के ज्यादातर मामले मुंबई से सामने आए हैं और यहां 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।