टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि सेना के सफल ऑपरेशन के बाद अब श्रीनगर में कोई भी एक्टिव आतंकी इस समय नहीं है.

उन्होंने बताया कि 20 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है. सभी आतंकवादी, जो हाल ही में नागरिक हत्याओं में शामिल थे, इन मुठभेड़ों में मारे गए हैं. एक ही आतंकी बासित बचा है जिसकी खोज जारी है.

डीजीपी ने कहा कि पुलिस अच्छी तरह से जानती है कि प्रोफेशनल ऑपरेशंस कैसे होते हैं. हमने हैदरपुरा घटना की जो सिट बनाई है जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा, सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें होती रही है और अब भी हो रही है लेकिन हम तैयार हैं किसी भी उस पार से रची गई साजिश को विफल किया जाएगा. घुसपैठ की कोशिशों को रोका जाएगा घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी.

वहीं हाल ही में नशीले पदार्थों को जब्त करने के मामले पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मैं नशीले पदार्थों की भारी जब्ती के लिए जम्मू पुलिस को बधाई देता हूं. पाक से बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी साल भर होती रही. कश्मीर में कई बड़ी जब्ती की गई. इसी तरह जम्मू पुलिस ने भी बड़ी खेप को पकड़ा.