प्रेस रिलीज़
केदारनाथ धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान मोबाइल क्नेटिविटी उपलब्ध होने लगी है और रिलायंस जियो ऐसा करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है।

रिलायंस जियो की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक कंपनी की ओर से गौरीकुंड और केदारनाथ धाम के बीच कुल 5 टॉवर लगाए जाने हैं। कंपनी के मुताबिक छोटी लिंचोली, लिंचोली और रूद्रपॉइंट पर 3 टॉवर लगाए जा चुके हैं। अन्य दो टॉवर भी बहुत जल्द सेवा देनें लगेंगे। बताते चलें कि केदारनाथ मंदिर पैदल मार्ग पर किसी भी ऑपरेटर की मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होती थी।

जियो की यह सेवा औपचारिक रूप से आज से ही शुरू हुई है, रिलायंस जियो ने सोनप्रयाग जैसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर एक फुल कैपेसिटी का टॉवर लगाया है। चारधाम यात्रा पर नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए जियो की तरफ से 10 अतिरिक्त सॉल्युशन भी लगाए जा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों को सामना न करना पड़े।

उत्तराखंड में रिलायंस जियो अकेला ऐसा नेटवर्क है जो चारों धामों सहित श्री हेमकुंड साहिब में भी उपलब्ध है।