नयी दिल्ली: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुंह से निकला “आइटम” शब्द उनके लिए बहुत भारी पड़ रहा है| कल उनके विरोधी भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर विरोधस्वरूप दो घंटे का मौनव्रत रखा वहीँ आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी खुले तौर पर नाराज़गी ज़ाहिर की है| मगर इन सबसे से बेपरवाह कमलनाथ ने इस मुद्दे पर माफ़ी मांगने से साफ़ इंकार कर दिया है|

राहुल का बयान
दरअसल राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड की यात्रा पर हैं। इस दौरान मीडिया से एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि कोई भी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता है। राहुल गाँधी ने कहा कि “मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसी भाषा पसंद नहीं है।

कमलनाथ का इंकार
उधर इस मुद्दे जब कमलनाथ से प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि, यह राहुल गाँधी की निजी राय है। मैंने पहले ही इस मुद्दे को स्पष्ट कर दिया है। मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था तो मुझे माफी क्यों मांगनी चाहिए? अगर किसी को अपमान महसूस हुआ है, तो इसके लिए मैं पहले ही खेद व्यक्त कर चुका हूं।

कमलनाथ ने इमरतीदेवी को बताया था आइटम
गौरतलब है कि बीते रविवार को डबरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे कमलनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, “सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं।हमारा उम्मीदवार उसके जैसा नहीं है … उसका नाम क्या है? (लोग इमरती देवी, जो पूर्व राज्य मंत्री हैं चिल्लाते हैं) आप उन्हें बेहतर जानते हैं और मुझे पहले ही चेतावनी देनी चाहिए। यह क्या आइटम है।” वहीं कांग्रेस अन्य नेता अरुण सिंह ने उन्हें जलेबी कह कर भी संबोधित किया था।