टीम इंस्टेंटखबर
उदयपुर में चल रहे कांग्रेस चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने की मांग उठी. इसकी मांग करते हुए केरल से कांग्रेस के लोकसभा सांसद टी एन प्रतापन ने बड़ी बात यह कही कि कांग्रेस अध्यक्ष को नियमित राजनेता होना चाहिए.

कांग्रेस में संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है इसलिए उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर औपचारिक चर्चा नहीं होनी है लेकिन पार्टी नेतृत्व में स्पष्टता की मांग नेता कर रहे हैं. इसी कड़ी में केरल से लोकसभा सांसद ने राहुल के दोबारा कमान संभालने की मांग की.

हालांकि पार्टी के अहम फैसलों में पर्दे के पीछे राहुल गांधी की ही अहम भूमिका रही, लेकिन उनपर आरोप लगता है कि मोदी सरकार के खिलाफ केवल ट्विटर पर सक्रियता दिखाते हैं. इसी पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुए टी प्रतापन ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष नियमित रूप से सक्रिय होना चाहिए.

देखना यही है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में बड़े बदलावों की बात की जा रही है लेकिन राहुल गांधी अपने आप में क्या बदलाव लाते हैं? सबसे बड़ा सवाल यही कि क्या वो दुबारा पार्टी की कमान संभालेंगे?