टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान में आईएसआईएल से संबद्ध आईएसआईएल-के दोहरे आत्मघाती हमलों में मरने वालों की संख्या 110 पहुँच गयी है, मरने वालों में 28 तालिबान सदस्य और 13 अमेरिकी सैनिक शामिल थे।

इस बीच इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस)के खोरासान गुट ने इन बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है। वहीं अमेरिका ने अभी और आतंकी हमले का अंदेशा जताया है।

आतंकी संगठन आईएस ने कहा है कि उसने अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर हमला किया। आईएसआईएस का खोरासान गुट, ईरान, अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के क्षेत्रों में मौजूद है जिसेक सबसे खतरनाक आतंकी गुट माना जाता है। इस गुट में अल कायदा के आतंकी भी शामिल हैं।

अफगानिस्तान से लोगों निकासी की देखरेख कर रहे अमेरिकी जनरल का कहना है कि काबुल हवाईअड्डे पर हमले के साजिशकर्ताओं को ढूंढा जाएगा। जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि माना जाता है कि गुरुवार को हमले इस्लामिक स्टेट समूह के अफगानिस्तान से जुड़े लड़ाकों द्वारा किए गए थे।