टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना की तीसरी लहर में देश में टूटा मौत का रिकॉर्ड; मुंबई में दो दिन बाद फिर बढ़े मामले, पिछले 24 घंटों में इतने संक्रमित मिले।

देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले आए, 3 लाख 52 हजार 784 रिकवरी हुईं और 893 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.50% पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा केस इन पांच राज्यों में सामने आ रहे हैं। इनमें केरल से सबसे अधिक 50,812 मामले हैं। इसके बाद कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971, तमिलनाडु में 24,418 और गुजरात में 11,794 केस आए हैं। 63.31 प्रतिशत केस नए मामले इन पांच राज्यों से मिले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 15 हजार 993 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 72 करोड़ 73 लाख 90 हजार 698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सभी वयस्कों में से 75% ने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं।