लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई जबकि कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,361 नए मामलों की पुष्टि हुई।

29 और लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,354 हो गई है।

सबसे ज्यादा 394 नए मरीज राजधानी लखनऊ में
मेरठ में सबसे ज्यादा तीन मरीजों की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,361 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। सबसे ज्यादा 394 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। प्रदेश में इस वक्त 23,367 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।