इंस्टैंटखबर ब्यूरो
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है| हालाँकि भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले टॉप 5 में पहुँचने के बहुत क़रीब है फिर भी अन्य देशों की तुलना में अभी तक भारत में मरने वालों की संख्या कम रही है मगर लॉकडाउन अनलॉक होने के बाद मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है और इस समय भारत मृत्यु दर के मामले में विश्व के 11वें नंबर पर पहुँच गया है|

मौतों के मामले में पहले नंबर पर सुपर पावर अमेरिका है जहां अब तक 115,137 मौतें हो चुकी हैं| ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है जहाँ मौतों आंकड़ा 41,128 है| ब्राज़ील नंबर तीन पर है यहाँ कोरोना वायरस से अबतक 39,797 मौतें हो चुकी हैं| इसके बाद क्रमशः इटली, फ्रांस, स्पेन, मेक्सिको, बेल्जियम, जर्मनी और ईरान टॉप टेन में हैं| ईरान में अबतक 8506 मौतों का आंकड़ा है जबकि 11वें पर भारत में अबतक 8115 मौतें हो चुकी हैं|

दुनिया में 15 ऐसे देश हैं जहा 5000 लोग कोरोना वायरस का आखेट बन चुके हैं जबकि 17 ऐसे देश हैं जहां एक हज़ार से ज़्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है|