तौक़ीर सिद्दीक़ी
योगी सरकार के कद्दावर मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या और धर्म सिंह सैनी ने आज भाजपा के 6 विधायकों के साथ औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए, उनके साथ अपना दल (एस ) के विधायक समेत कई पूर्व मंत्री और विधायक भी साइकिल पर सवार हुए. इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक नारा भी दिया जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 की बात कही थी.

स्वामी प्रसाद ने कहा कि मामला अब 80-20 का नहीं 85-15 का हो गया है, 85 परसेंट अब सपा के साथ खड़ा है, मौर्या ने कहा 85 तो हमारा है 15 में भी बंटवारा है.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि कल तक भाजपा नेतृत्व हम लोगों से बात तक नहीं कर रहा था लेकिन जब से हम लोगों ने इस्तीफ़ा दिया है इन लोगों को नींद नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि आज के बाद प्रदेश में ऐसी सुनामी चलेगी जिसमें भाजपा पूरी तरह उड़ जाएगी।

स्वामी प्रसाद ने यह भी दावा किया कि जिसका वह साथ छोड़ते हैं वह नेस्तो नाबूद हो जाता है, उन्होंने कहा कि इसकी ज़िंदा मिसाल मायावती हैं, जब तक मैं उनके साथ था वह बार बार मुख्यमंत्री बनती थीं, जबसे मैंने उनका साथ छोड़ा बहन जी का अता पता नहीं है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि अब मैंने भाजपा का साथ छोड़ दिया है और मैं वादा करता हूँ कि भाजपा को 2017 से पहले वाली पोजीशन पर पहुंचा दूंगा।

मौर्या ने भाजपा के हिंदुत्व पर भी सवाल उठाया। पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि अभी 69000 शिक्षकों की भर्ती हुई, क्या अनुसूचित जाति के लोग हिंदू नहीं है? क्या पिछड़ा वर्ग के हिंदू नहीं है? क्या 23 फिसदी वाला ही हिंदू है? अब तो अनुसूचित जनजाति पिछड़ा मजलूम यह सब हमारे साथ खड़े होंगे। लोहिया के साथ-साथ अंबेडकर की जाति का जमावड़ा हो गया।”