बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज टकराईं और हर बार की तरह इस बार भी भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को आसानी से 8 विकेट से धो डाला. ओपनर स्मृति मांधना की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने 12 ओवरों के अंदर ही 100 रन का मामूली लक्ष्य हासिल करते हुए गेम्स में अपनी पहली जीत दर्ज की.

भारत को अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. एजबेस्टन में बारिश के कारण हुई देरी के चलते मैच को 18-18 ओवरों का करना पड़ा था और पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 99 रनों पर सिमट गई.

पाकिस्तानी पारी को दूसरे ओवर में ही झटका लग गया था, जब मेघना सिंह ने ओपनर इरम जावेद को पवेलियन लौटा दिया. इस वक्त तक पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला था. इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ और मुनीबा अली के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसमें रफ्तार नहीं थी. मुनीबा ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर बाउंड्री बटोरीं. नौवें ओवर में स्नेह राणा ने दोनों को आउट कर पाकिस्तान को बड़े झटके दिए, जिसे पाक टीम उबर नहीं पाई.पाकिस्तान ने आखिरी 8 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए और पांच विकेट गंवा दिए और टीम 99 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए राधा यादव और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए.

भारत के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था, स्टार ओपनर मांधना ने इस बार भी आक्रामक आगाज किया, लेकिन इस बार अंत तक डटी रहीं. मांंधना ने पाकिस्तान की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया और आसानी से बाउंड्रियां हासिल कीं. उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पावरप्ले में ही 61 रनों की साझेदारी कर जीत पक्की कर दी.