बेंगलुरु: कोरोना संकट को बढ़ता देख कर्नाटक सरकार ने 14 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है. कर्नाटक में यह पूर्ण लॉकडाउन 10 मई को सुबह 6 बजे से 24 मई को सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इसका ऐलान किया. वह बोले कि कर्नाटक में कोरोना कर्फ्यू सफल नहीं हो पा रहा है, मतलब कर्फ्यू के बावजूद केसों का बढ़ना जारी है.

24 घंटे में 48,781 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 48,781 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 28,623 लोग ठीक हुए हैं और 592 की मौत हुई है. राज्य में अबतक कोरोना के कुल 18,38,885 केस मिले हैं. इसमें से 5 लाख के ज्यादा एक्टिव हैं.

कर्नाटक में 4 घंटे के लिए खुलेंगी जरूरी खानपान की दुकानें
कर्नाटक में कोरोना लॉकडाउन के क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा इसकी जानकारी भी दी गई है. बताया गया है कि सभी होटल, पब, बार बंद रहेंगे. वहीं जरूरी खानपान की दुकानें खुली रहेंगी. इसमें सभी भोजनालय या रेस्तरां, मीट की दुकान, सब्जी की दुकान आदि सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक यानी 4 घंटे के लिए खुले रह सकते हैं.