कोविड-19 और इसके चलते मांग में कमी रहने से भले ही क्रूड की कीमतें स्थिर हैं, लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर राहत नहीं मिल रही है. देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के भाव 90 रुपये प्रति लीटर के पार चले गए हैं. महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल 90.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहां डीजल भी 81.02 रुपये लीटर है. बता दें कि लॉकडाउन के दौर में लंबे समय तक कीमतें स्थिर रखने के बाद तेल कंपनियां लगातार कीमतों में इजाफा कर रही हैं. जुलाई में डीजल के दाम कइ्र बार बढ़ाए गए थे तो पेट्रोल की कीमतें स्थिर थीं. इस महीने पेट्रोल में बढ़ोत्तरी जारी है. जबकि, कंज्यूमर्स को उम्मीद थी कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए तेल की कीमतों पर राहत मिल सकती है.

सोमवार यानी 24 अगस्त को फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर फिर महंगा हो गया है. हालांकि डीजल की कीमत इस महीने अबतक स्थिर है. पिछले महीने डीजल में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 81.62 रुपये हो गया. बता दें कि बीते 9 दिनों में पेट्रोल 1.19 रुपये महंगा हो चुका है. डीजल का 73.56 रुपये प्रति लीटर है.

किस शहर में कितनी कीमत
दिल्ली: पेट्रोल 81.62 रुपये और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 88.28 रुपये और डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 83.13 रुपये और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 84.64 रुपये और डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 82.01 रुपये और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 79.79 रुपये और डीजल 74.03 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 81.91 रुपये और डीजल 73.77 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 84.19 रुपये और डीजल 78.72 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 88.80 रुपये और डीजल 82.62 रुपये प्रति लीटर